मुजफ्फरनगर जनपद के पीनना गांव में शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने ताबड़तोड़ टक्करें मारकर तांडव मचा दिया। हादसा पानीपत-खटीमा हाइवे पर हुआ, जब ट्रक ने पहले भाकियू नेता राजू पीनना की कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर पास स्थित धर्मकांटे की दीवार से जा टकराई, जिससे दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजू पीनना घायल हो गए।

ट्रक यहीं नहीं रुका, वह आगे बढ़ते हुए बिजली के खंभे से टकराया और फिर सड़क किनारे बने अशोक नामक व्यक्ति के मकान में जा घुसा। टक्कर की ताकत से मकान का छज्जा टूट गया और नीचे स्थित दुकान का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर मौजूद सुमन नामक महिला नीचे गिर गई, जिससे वह घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रक के आगे एक व्यक्ति फंसा हुआ था, जो लगातार मदद की गुहार लगा रहा था। जैसे ही ट्रक मकान से टकराया, वह मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ने किसी अन्य स्थान पर उसे टक्कर मारी थी और वह वाहन के अगले हिस्से में फंस गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटवाकर मृतक का शव बाहर निकाला। घायल भाकियू नेता राजू पीनना और महिला सुमन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक और उसके सहयोगी को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।