मुजफ्फरनगर। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने अनमोल सिंघल नाम के स्कूटी सवार पर 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया। यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने गलती सुधारते हुए जुर्माना घटाकर 4 हजार रुपये कर दिया।
क्या हुआ था?
मामला 4 नवंबर का है जब नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी चौकी पर स्कूटी सवार अनमोल सिंघल को बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना स्कूटी के कागजात के पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत चालान काटते हुए स्कूटी सीज कर दी।
गलती से बढ़ा चालान
चालान में इतनी भारी राशि गलती से जुड़ गई। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ने 207 एमवी एक्ट की धारा भरनी भूल गए। जिस कारण मिनिमम जुर्माना और 207 की संख्या मिलकर चालान 20,74,000 रुपये का दिख गया।
जुर्माना घटाकर किया गया निपटारा
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की समीक्षा की और चालान को सही करते हुए न्यूनतम जुर्माना 4,000 रुपये कर दिया। वाहन अब सीज है और अंतिम जुर्माना अदालत द्वारा तय किया जाएगा। एसपी चौबे ने कहा कि यह प्राथमिक दृष्टि में लिखने की गलती थी और मामले की आगे जांच की जाएगी, साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।