मुज़फ्फरनगर। शुक्रवार को मीनाक्षी चौक से खालापार की ओर जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। घटना के समय कई राहगीर सड़क पर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को सूचना दी, जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अधिकारियों को मौके पर भेजा। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चेयरपर्सन पति गौरव स्वरूप भी सभासदों के साथ स्थल पर पहुंचे। पालिका की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मार्ग को तत्काल बंद कराया और गड्ढे को भरवाने का कार्य शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त मार्ग पर बीते कुछ समय से सीवर लाइन का रिसाव हो रहा था, लेकिन समय रहते उचित मरम्मत न होने के चलते शुक्रवार को सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। इससे वहां एक गहरा गड्ढा बन गया, जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए।

सड़क धंसने के कारण दिनभर उस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा और लोगों को जाम व भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे गौरव स्वरूप ने नगर पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र में बेरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। उन्होंने गड्ढा भरने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।