शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। तावली गांव में सोमवार दोपहर एक घर में गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि सिलेंडर के साथ फ्रिज का कम्प्रेशर भी जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए।

फारूक पुत्र हाशिम का घर निरमाना रोड पर गांव के बाहरी हिस्से में स्थित है। घटना के समय परिवार के अधिकांश सदस्य बाहर थे। घर में मौजूद महिला और बच्चों ने धुआं और आग की लपटें उठती देख मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलती चली गईं। थोड़ी देर में पूरा घर धुएं से घिर गया और आग आसमान तक उठती दिखाई दी। सूचना पाकर शाहपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मगर तब तक आग ने काफी नुकसान कर दिया था।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। फारूक के अनुसार, रसोई में रखे दो और सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फट गए। आग से फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, नुकसान लगभग चार से पांच लाख रुपये तक पहुंच सकता है।