मीरापुर, मुजफ्फरनगर। खतौली रोड स्थित भूड़ बस्ती के रहने वाले 23 वर्षीय युवक की पुराने मकान की छत गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी सुबह उसकी माँ को हुई, जब वह चाय लेकर वहां पहुंची। बेटे की लाश मलबे में देखकर वह बेसुध हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक युवक जीशान पुत्र भूरा का एक पुराना मकान सब्जी मंडी के पास नई बस्ती में था, जबकि उसका परिवार पक्के मकान में रह रहा था। जीशान रोजाना की तरह सोमवार रात उसी पुराने मकान में जाकर सो गया था। रातभर होती रही बारिश के चलते मकान की कमजोर छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे वह मलबे में दब गया।

सुबह जब जीशान घर नहीं लौटा, तो उसकी माँ सन्नों चाय लेकर उसे बुलाने पहुंची। वहां पहुंचते ही उसने देखा कि पूरा मकान जमींदोज हो चुका है। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मलबा हटाकर जीशान का शव बाहर निकाला गया।

परिजनों के अनुसार, जीशान ही घर का मुख्य कमाने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। माँ सन्नों ने बताया कि उसने बेटे को बरसात के कारण पुराने मकान में न सोने की सलाह दी थी, लेकिन जीशान ने उसकी बात नहीं मानी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में छत गिरने की तेज आवाज जरूर आई होगी, लेकिन किसी ने बाहर निकलकर देखने की ज़हमत नहीं उठाई। यदि समय रहते किसी ने ध्यान दिया होता, तो शायद जीशान की जान बच सकती थी।