मुजफ्फरनगर। जिले के सम्भालेहड़ा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सपना आया कि उसके घर की जमीन के नीचे सोना दबा हुआ है। सपना इतना सजीव लगा कि उसने इसे सच मान लिया और अगले ही दिन घर के भीतर खुदाई शुरू कर दी। कुछ ही दिनों में उसने कई फीट गहरी सुरंग बना डाली।

ग्रामीणों के मुताबिक, युवक तंजीम को करीब दो सप्ताह पहले यह सपना आया था। सपना देखने के बाद वह लगातार दस दिनों तक मिट्टी खोदता रहा। गुरुवार को जब गांव वालों को इसकी खबर लगी, तो लोग जिज्ञासा के चलते उसके घर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और “सोना मिलने” की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।

बताया जाता है कि तंजीम की कार घर के भीतर एक जगह धंस गई थी। उसने इसे अपने सपने से जोड़ लिया और यकीन कर लिया कि वहीं खजाना दबा है। इसके बाद उसने खुदाई तेज कर दी और निकली मिट्टी को घर के दूसरे हिस्से में डालता रहा।

रात में किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी सम्भालेहड़ा की टीम पहुंची और युवक से पूछताछ की। पुलिस ने सुरंग को बंद करा दिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि गड्ढा करीब पांच फीट गहरा था और कोई सोना या अन्य वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि गांव में फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।