मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ले में दीपावली के दिन हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल मिंटू सैनी (39) की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन घायल को मेरठ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में हालत बिगड़ने के कारण मिंटू सैनी की मृत्यु हो गई।

घटना 20 अक्टूबर की रात की है, जब कुछ युवकों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। मिंटू सैनी बीच-बचाव में आए, लेकिन हमलावरों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मिंटू को पहले स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार हमलावर और मिंटू पड़ोसी होने के कारण घटना के तुरंत बाद समझौता कर लिया गया था। हालांकि, रविवार को मिंटू की हालत अचानक बिगड़ गई।

मिंटू के परिजनों ने छोटा सैनी, कल्लू, दीपक कुमार और बिट्टू सैनी के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।