मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के हुसैनपुर कलां गांव में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक अनस को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अनस बुढ़ाना के लुहसाना रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है और उसके पिता विदेश में रहते हैं। पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि अनस पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
घटना सुबह लगभग 9 बजे हुई। अनस ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। उसे पहले बुढ़ाना और फिर मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल ले जाया गया।
ग्राम प्रधान पति सरवर खान ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है और फिलहाल घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई सूचना देने से इनकार किया है।