मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में बैठे एक साइबर ठग ने सुजड़ू के निवासी युवक आरिफ से नाटकीय ढंग से 1,69,800 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में खालापार थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
आरिफ ने पुलिस को बताया कि अजहर नाम के युवक ने खुद को मुरादाबाद के गांव गढ़ी सलेमपुर का निवासी बताते हुए मोबाइल पर संपर्क किया। उसने दावा किया कि सऊदी अरब से बोल रहा है और उसके दोस्त की मां गंभीर रूप से बीमार है। उसने आरिफ से उसके दोस्त को पैसे भेजने की अपील की और कहा कि वह रकम उसके खाते में डाल देगा। भरोसा कर आरिफ ने अपनी बेटी का बैंक खाता नंबर दे दिया।
19 अगस्त को आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से रसीद भेजी और बताया कि उसने उसके खाते में 2.5 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। उसने कहा कि ये पैसे उसके दोस्त तक 24 घंटे में पहुँच जाएंगे और उसका दोस्त कॉल करके खाता नंबर बताएगा। इसके बाद, बिजनौर के मिमला निवासी बंटी और जिले के गांव इलाहाबाद निवासी अरशद अंसारी के खातों में कुल 1,69,800 रुपये जमा कराए गए।
जब आरिफ ने पुनः अजहर को कॉल की, तो उसने पैसे न भेजने और खाता नंबर देने से इनकार कर दिया और आरिफ का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।