मुजफ्फरनगर/भोपा। भोकरहेड़ी निवासी 23 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ़ मुन्ना ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, युवक ने आत्महत्या के समय अपनी पत्नी सानिया से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत भी की थी।
मोहल्ला पीपलवाला निवासी आस मोहम्मद सऊदी अरब में प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में कार्यरत था। शनिवार देर शाम, वह पत्नी सानिया से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और इसी दौरान फांसी लगाने का प्रयास किया। उसकी पत्नी दूसरी मंजिल पर थी और जैसे ही उसने शोर मचाया, संपर्क टूट गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आस मोहम्मद के बड़े भाई नजर मोहम्मद और मामा इकराम अंसारी भी उसी क्षेत्र में काम करते हैं। परिजनों के मुताबिक़, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और युवक को मृत पाया।
आस मोहम्मद की शादी इस वर्ष 7 अप्रैल को निकटवर्ती गांव की रहने वाली सानिया से हुई थी। उनके पिता कासिम अंसारी टेलर मास्टर हैं। परिजन और कस्बे के गणमान्य लोग शव को स्वदेश लाने के प्रयास कर रहे हैं।