मुजफ्फरनगर: दिल्ली से बिजनौर लौट रहे एक परिवार की कार सोमवार की सुबह देवल गंगनहर पुल पर ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो की मौत और दो घायल हो गए। मृतकों में कार चला रहे लक्ष्य (28) और उनकी साली प्रियंका (25) शामिल हैं। पति-पत्नी मयंक और रिया घायल हुए हैं और उन्हें बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजनौर के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी मयंक अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, जब कार पुल के पास पहुंची, तो चालक लक्ष्य को नींद की झपकी आ गई। इसके बाद कार पुल की रेलिंग से टकराई और बिजनौर की ओर से आ रहे 14 टायर वाले ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मदद की। घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया। मयंक और रिया का इलाज जारी है। मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि लक्ष्य और प्रियंका दिल्ली में नौकरी करते थे और सुबह उन्हें मयंक और रिया अपने साथ लेकर बिजनौर लौट रहे थे।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार पहले रेलिंग से टकराती और फिर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराती दिख रही है। पुलिस ने बताया कि कार चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ प्रतीत हो रहा है। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।