मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को सपा और कांग्रेस पर तीखे शब्दों में प्रहार किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का झुकाव कट्टरपंथियों की ओर है और पार्टी के नेता अखिलेश यादव प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वे भारत की तुलना नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से करना चाहते हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि काशी और मथुरा की कानूनी लड़ाई भी अयोध्या की तर्ज पर जीती जाएगी। उन्होंने बताया कि काशी और मथुरा सनातन संस्कृति के प्रमुख केंद्र हैं और इनके संबंध में ऐतिहासिक प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भगवान ने संभल में अवतार लिया था, जिसका उल्लेख न केवल प्राचीन ग्रंथों में, बल्कि ‘बाबरनामा’ में भी मिलता है।
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद समाज में विभाजन फैलाना है। उन्होंने मायावती के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने सपा की सही परिभाषा दी थी। बिहार चुनाव को लेकर कहा कि राहुल गांधी जिन पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, दरअसल कांग्रेस का इतिहास खुद ऐसे मामलों से भरा पड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि “आई लव मोहम्मद” कहना किसी को गलत नहीं लगता, लेकिन इसका इस्तेमाल उन्माद फैलाने या धमकी देने के लिए नहीं होना चाहिए। भारत सनातनियों का देश है और ‘हिंदुस्थान’ शब्द का सही अर्थ ‘हिंदू स्थल’ है। देश में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति सनातन संस्कृति से जुड़ा है।
इससे पहले गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।