मुजफ्फरनगर। जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने 1 सितंबर 2025 को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेलमेट न पहनने वाले 15 वाहन चालकों को पकड़ा गया और उन पर चालान किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। अभियान पूरे सितंबर माह तक जारी रहेगा।

जिला प्रशासन के अनुसार, कई वाहन चालक पेट्रोल भरवाते समय हेलमेट उतार देते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। इस कारण से पेट्रोल पंपों पर निगरानी बढ़ाई गई है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का भी एक अहम तरीका है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रशासन ने कहा कि अभियान के तहत आगे भी पेट्रोल पंपों और सड़क किनारे कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि मुजफ्फरनगर में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।