मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में बनी एक अवैध मजार को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर नगर पालिका और पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर वाली गली में स्थित इस मजार को लेकर पिछले एक महीने से हिंदू संगठनों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं। संगठनों ने चेतावनी दी थी कि अगर मजार नहीं हटाई गई तो वे स्वयं इसे हटाकर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हिंदू बहुल क्षेत्र है और करीब 30 से 40 साल पहले यह मजार नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। मोहल्ले के निवासियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
अब प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेते हुए मजार को हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसके तहत स्थल का नाप-जोख भी शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में उपजे तनाव की स्थिति फिलहाल टल गई है।
हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 14 जून तक मजार हटाने की समय सीमा दी थी और कहा था कि तय समय तक कार्रवाई न होने पर वे स्वयं कदम उठाएंगे। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित रूप से नगर पालिका और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर विधिवत कार्रवाई आरंभ कर दी, जिसके बाद संगठनों ने अपनी चेतावनी वापस ले ली है।