मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम सुवाहेड़ी में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। नायब तहसीलदार अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ पुरकाजी-सुवाहेड़ी मार्ग पर चेकिंग के दौरान मिट्टी से भरी ट्रॉली को रोका। जब चालक से परमिशन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने भेज दिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सुवाहेड़ी गांव में एक प्लॉट पर मिट्टी खनन हो रहा था, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से फरार हो गईं।
गौरतलब है कि पुरकाजी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की गतिविधियाँ सामने आती रही हैं। ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।