मुजफ्फरनगर। अंतरजनपदीय स्थानांतरण और समायोजन प्रक्रिया के दौरान जिले के 50 से अधिक स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती में खामियां सामने आई हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जहाँ केवल एक शिक्षक मौजूद है या फिर शिक्षक बिल्कुल नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने समायोजित शिक्षकों को उनके मूल स्कूल में वापस भेजने का आदेश जारी किया है।
बीएसए संदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि जो शिक्षक अपने निर्धारित स्कूल में नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण हुआ था, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक जिले से बाहर चले गए। इसके साथ ही 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अन्य स्कूलों में समायोजित किए गए।
जहाँ विद्यार्थी स्थानांतरित हुए हैं, वहाँ छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल वाटिका शुरू की गई है। लेकिन शिक्षक न होने के कारण इन बाल वाटिकाओं में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीएसए ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन या केवल एक शिक्षक वाला न रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।