चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड में 22 अगस्त से 8 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। मेरठ आर्मी भर्ती कार्यालय ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से करीब 17 हजार युवा शामिल होंगे।

कर्नल सत्यजीत बेवले ने जानकारी दी कि इस भर्ती के लिए कुल 63 हजार आवेदक सामने आए थे, जिनमें से 17 हजार को चुना गया है। प्रतिदिन करीब एक हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। पहले दिन गौतमबुद्धनगर और शामली के उम्मीदवार शामिल होंगे। बारिश को ध्यान में रखते हुए नुमाइश ग्राउंड में बने पक्के ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा।

सख्त निगरानी और सतर्कता
भर्ती प्रक्रिया के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस दलालों तथा नशे में आने वालों पर नजर रखेंगे। फर्जी दस्तावेज पकड़े जाने पर उम्मीदवारों को सीधे पुलिस के हवाले किया जाएगा। युवाओं को केवल अपनी मेहनत और ईमानदारी पर भरोसा करने की सलाह दी गई है।

दौड़ के समय सीमा अनुसार ग्रुप

  • ग्रुप 1: 5 मिनट 13 सेकंड
  • ग्रुप 2: 5 मिनट 16 सेकंड
  • ग्रुप 3: 6 मिनट
  • ग्रुप 4: 6 मिनट 15 सेकंड (यह ग्रुप भी चयन प्रक्रिया में शामिल रहेगा)

22 अगस्त से 5 सितंबर तक दौड़ होगी, जबकि 6 से 8 सितंबर तक मेडिकल जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। भर्ती में जनरल ड्यूटी, क्लर्क, एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेडमैन पदों पर चयन होगा। अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों में आवेदन की अनुमति दी गई है।

जिलावार भर्ती कार्यक्रम

  • 22 अगस्त: गौतमबुद्धनगर (दादरी, जेवर) व शामली (कैराना, ऊन, शामली)
  • 23 अगस्त: बिजनौर (नगीना, धामपुर, चांदपुर)
  • 24 अगस्त: नजीबाबाद व बागपत (बड़ौत, खेखड़ा)
  • 25 अगस्त: सहारनपुर (बेहट, नकुड़, देवबंद) व बुलंदशहर (खुर्जा)
  • 26 अगस्त: बुलंदशहर (सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर, अनूपशहर)
  • 27 अगस्त: स्याना व बुलंदशहर
  • 29 अगस्त: अमरोहा (धनौरा, हसनपुर) व रामपुर
  • 30 अगस्त: मुरादाबाद (बिलारी, ठाकुरद्वारा) व गाजियाबाद (मोदीनगर, लोनी)
  • 31 अगस्त: हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना) व मेरठ (सरधना)
  • 1 सितंबर: मेरठ (मवाना)
  • 2 सितंबर: मुजफ्फरनगर (बुढ़ाना, खतौली, जानसठ)
  • 3 सितंबर: तकनीकी भर्ती (13 जिले)
  • 4 सितंबर: ट्रेडमैन भर्ती (सभी जिले)
  • 5 सितंबर: क्लर्क व एसकेटी भर्ती (सभी जिले)