मुजफ्फरनगर। दिवाली के बाद जिले में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देख रहा है। शुक्रवार को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 185 दर्ज किया गया था, लेकिन शनिवार को यह फिर बढ़कर 205 तक पहुंच गया।

मौसम में बदलाव और रात के समय होने वाले धुंध और धुएं के कारण हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। पिछले एक सप्ताह में पांच बार जनपद का AQI 200 के ऊपर पहुंच चुका है। खराब वायु गुणवत्ता के चलते सांस और अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

एनसीआर क्षेत्र में लागू ग्रेप-2 पाबंदियों के तहत प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने फैक्ट्रियों और आसपास के क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, नगर पालिका की टीम एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण कम करने का प्रयास कर रही है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. गीतेश चन्द्रा ने बताया कि फैक्टरी संचालकों और स्थानीय निकायों से सहयोग लेकर छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण की स्थिति इस प्रकार रही:

तिथि AQI
19 अक्टूबर 237
20 अक्टूबर 187
21 अक्टूबर 210
22 अक्टूबर 273
23 अक्टूबर 295
24 अक्टूबर 185
25 अक्टूबर 205

इस दौरान जिला प्रशासन लगातार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय कर रहा है और जनता से आग्रह किया गया है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें और वायु प्रदूषण के समय बाहरी गतिविधियों को सीमित रखें।