मुजफ्फरनगर। कैथोडा गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायतकर्ता सोमपाल पुत्र श्याम सिंह ने आरोप लगाया है कि ग्राम समाज की खसरा संख्या 813, जो राजस्व रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से अकृषि भूमि दर्ज है और भविष्य में जनसुविधाओं विशेषकर अस्पताल के लिए आरक्षित थी, उस पर कब्ज़े की कोशिश की जा रही है।

सोमपाल के मुताबिक, खसरा नंबर 819 की जमीन का बैनामा पुनीत, अनिल और रवि कुमार द्वारा दीपक पुत्र वेदप्रकाश के नाम कराया गया। दीपक, जो सिपाही बताया जा रहा है, ने इसके बाद जनवरी 2025 में खसरा संख्या 813 की करीब 150 वर्ग गज सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध कब्ज़े को आगे बढ़ाने के लिए दीपक की हल्का लेखपाल से मिलीभगत भी रही। हालांकि गांव वालों की तत्परता के कारण निर्माण कार्य लिंटर डालने से पहले ही रुकवा दिया गया।

सोमपाल ने मामले को लेकर अब तक तीन बार सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ रही है। उन्होंने जनहित में जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।