मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम एक ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला से लूट का प्रयास किया गया। घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा एक बुजुर्ग व्यक्ति खुद को भीड़ से नहीं बचा पाया और मौके पर ही पकड़ लिया गया। लोगों ने आरोपी की जेब से महिला का पर्स बरामद कर उसे लौटा दिया। हालांकि, घटना की कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिरधना गांव निवासी करीब 65 वर्षीय महिला शाम को बाजार से खरीदारी कर बुढाना तिराहे से ई-रिक्शा के जरिए घर लौट रही थी। उसी दौरान एक वृद्ध व्यक्ति भी उसी रिक्शा में सवार हो गया। महिला के अनुसार, वृद्ध ने सीट पर बैठते ही मौका पाकर उसका पर्स निकाल लिया, जिसमें करीब आठ हजार रुपये की नकदी थी।
महिला ने संदिग्ध हरकत देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग तुरंत जमा हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो वह पैसे देने से इंकार करता रहा, लेकिन जब भीड़ ने सख्ती दिखाई, तो उसकी जेब से पर्स निकाल कर महिला को लौटा दिया गया। घटना स्थल कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर था, लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की गश्त के बावजूद असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।