उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 55 वर्षीय एएनएम (सहायक नर्स दाई) के घर में जबरन घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की गई, और विरोध करने पर उनकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था और महिला का शव बेड पर पड़ा मिला।

पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक स्थानीय युवक की मौजूदगी पाई गई। उसकी पहचान बंटी नामक युवक के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने कई टीमों को उसकी गिरफ्तारी में लगाया।

कुछ ही घंटों में आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली गई। गुरुवार सुबह जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर काबू कर लिया। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

सीओ सिटी राजू कुमार साव और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर विशेष रूप से आंख और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे। एसएसपी संजय वर्मा ने पुष्टि की कि पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि दुष्कर्म में असफल होने पर उसने महिला की हत्या कर दी।