मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर के शिव चौक से ईदगाह चौकी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े किए गए 90 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया।
एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे के निर्देश पर सुबह यह अभियान शुरू हुआ, जिसमें शिव चौक, भगत सिंह रोड और हनुमान मंदिर क्षेत्र शामिल रहे। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दुकान के बाहर रखा सामान तुरंत अंदर करें। कई दुकानदारों ने शिकायत की कि बाहरी लोग उनकी दुकानों के सामने बाइक खड़ी कर जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है।
पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा अपील की कि सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करें। उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।