मुजफ्फरनगर में जीआईसी मैदान में भाकियू की महापंचायत तीन घंटे तक चली, जिसमें राकेश टिकैत ने पगड़ी के सम्मान पर आभार जताया और सभी से पगड़ी बांधने की अपील की। नरेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत में पहुंचे हजारों किसानों ने पगड़ी की रक्षा कर उसे सम्मानित किया, जो हमारी ताकत का प्रतीक है। उन्होंने किसानों के सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया और कहा कि देशहित में कोई आंच नहीं आने देंगे।
महापंचायत के बाद, नरेश टिकैत के नेतृत्व में हजारों किसानों ने जीआईसी मैदान से टाउन हॉल तक पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान किसानों ने पहलगाम में मारे गए 26 सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान किसानों ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की, आरोप लगाते हुए कि पहलगाम घटना के लिए वह जिम्मेदार हैं।
पैदल मार्च में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, हरियाणा सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों किसान शामिल हुए। मार्च में कई किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर भी शामिल हुए। शनिवार की गर्मी में तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने के बावजूद, किसानों ने महापंचायत और पैदल मार्च में सक्रिय भागीदारी निभाई।
महापंचायत में किसानों के लिए खाने-पीने और महावीर चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई थी, ताकि गर्मी में किसानों को कोई असुविधा न हो।