मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित मीरापुर विधानसभा संयोजक बनाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आरके पाराशर व व्यापारियों ने अरुण शर्मा का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।

पार्टी ने कुछ दिन पूर्व पंचायत चुनाव को लेकर जिला व विधानसभा स्तर पर संयोजकों की घोषणा की थी, जिसमें मीरापुर क्षेत्र से वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। सोमवार को पड़ाव चौक स्थित डॉ. आरके पाराशर के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने अरुण शर्मा को पटका व माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।

समारोह की अध्यक्षता व्यापारी नेता मनोज मदान ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी निष्ठा से कार्य करें।

इस अवसर पर चौ. ब्रजपाल सिंह, अशोक सैनी, अमरदीप सिंह, सचिन ठाकुर, रूप सिंह, अभिषेक गर्ग, टिंकू सैनी, सुनील कुमार, कार्तिक भारद्वाज, महेश शर्मा, शहजाद अली, विकास गोयल और मनोज मदान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।