मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आगामी 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिले में इस परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 9,800 अभ्यर्थी दोनों पालियों में शामिल होंगे।
डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों और संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में यह तय हुआ कि प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
प्रथम पाली में लगभग 7,000 और द्वितीय पाली में करीब 2,800 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। डीएम ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक को निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का संचालन अनिवार्य होगा, और केंद्र पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर पहुंचकर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए बैठने की सुविधा, पेयजल, महिला-पुरूष शौचालय की अलग व्यवस्था, विद्युत और जेनेरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ट्रेजरी से परीक्षा पत्र लेकर उन्हें सुरक्षित रूप से केंद्रों तक पहुंचाएं, और प्रत्येक कक्ष में केवल कैमरों की निगरानी में ही पेपर वितरित किए जाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सुभाष सिंह ने परीक्षा प्रक्रिया की पूरी रूपरेखा साझा की, जबकि एशिष द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, बहादुरपुर ने प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
इस प्रकार परीक्षा की तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं और प्रशासन इसे कुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।