मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र की लक्ष्मण विहार कॉलोनी में रविवार शाम एक अजीब मामला सामने आया, जब कॉलोनीवासी टहलते समय एक खाली प्लॉट में कूड़े के बीच सैकड़ों धार्मिक मूर्तियां पड़ी हुई देख हैरान रह गए। इनमें भगवान गणेश, बुद्ध, हनुमान, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी और श्रीराम की मूर्तियां शामिल थीं।
मूर्तियों में कुछ क्षतिग्रस्त थीं, जबकि कुछ पूरी तरह सुरक्षित थीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की।
इसके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मूर्तियों को एकत्र कर बोरियों में भरा गया और धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप गंगा नदी में उनका विसर्जन किया गया।
स्थानीय निवासियों और धार्मिक संगठनों ने इस घटना को धार्मिक आस्था के विरुद्ध बताया और गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इस प्रकार मूर्तियों को अपमानजनक ढंग से फेंकना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा है। उन्होंने प्रशासन से इस कृत्य के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।