मुजफ्फरनगर। गौकशी की घिनौनी योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को धर दबोचा। थाना सिखेड़ा पुलिस की मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में अवैध असलहा, गौकशी के उपकरण, एक मोटरसाइकिल और एक जीवित गौवंश बरामद किया गया।

सीओ मंडी राजू कुमार शाव ने बताया कि 31 अगस्त की रात उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भंडूर मार्ग के कच्चे रास्ते पर गौकशी की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर आत्मसमर्पण का निर्देश दिया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हुआ, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। घायल अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नौशाद पुत्र गुलजार, निवासी मोहल्ला जामिया नगर दक्षिणी खालापार, और पीरू पुत्र यामीन, निवासी ग्राम सिखेड़ा शामिल हैं। इनके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू, गौकशी के उपकरण, टॉर्च, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और एक जीवित गौवंश बरामद हुआ।

सीओ मंडी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आवारा गौवंशीय पशुओं की हत्या कर गौमांस का अवैध व्यापार करते थे। घटना के समय भी वे इसी मकसद से एक पशु की हत्या करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से योजना नाकाम हो गई।

थाना सिखेड़ा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में भी सक्रिय है और गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक फरीद अहमद, अरुण कुमार, रामकुमार शर्मा, कांस्टेबल विक्रांत सिंह, अनुज कुमार और नरेश कुमार शामिल थे।