मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और जबरन बाइक पर बैठाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दूसरे गांव के दो युवक दिनदहाड़े उनकी बेटी से बदसलूकी कर उसे बाइक पर ले जाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीछा किया, जिस पर आरोपी युवती को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
चरथावल थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।