मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को बसपा और सपा पर करारा प्रहार किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का ‘हाथी’ सुबह 11 बजे तक ही वोट डाल देता है, जबकि समाजवादी पार्टी झूठे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम पर राजनीति करती है।
मंत्री निषाद ने बसपा को “राजनीतिक रूप से प्रशिक्षित लोगों की पार्टी” बताया। उन्होंने कहा कि असली पीडीए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है, जिसमें राजभर, निषाद, अपना दल और राष्ट्रीय लोक दल जैसे समाजों का प्रतिनिधित्व है। उनके अनुसार, भाजपा वह पार्टी है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चलती है।
आजम खान पर भी की टिप्पणी
सपा नेता आजम खान को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने को लेकर संजय निषाद ने कहा कि आजम खान अपने समाज के नेता जरूर हैं, लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे किसके साथ खड़े हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब आजम खान जेल में थे, तब कोई उनके हालचाल पूछने नहीं गया, लेकिन अब जब वे बाहर हैं तो कई लोग मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं।
राहुल गांधी और चुनाव आयोग पर भी बोले
मंत्री निषाद ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर (स्टेट इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) लागू करने की वकालत करते हुए कहा कि वे इसके लिए चुनाव आयोग को सुझाव देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की राजनीति छोड़ विदेश घूमने चले जाते हैं ऐसे में उनकी “सवारी” किस दिशा में जाएगी, कहना मुश्किल है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
निषाद समाज को एकजुट करने की अपील
आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज को अपने अधिकारों के लिए संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का दौरा करेंगे ताकि निषाद समुदाय को राजनीतिक और सामाजिक रूप से जागरूक किया जा सके।