उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखे जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है. बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब को देश तोड़ने वाला बताया. उन्होंने कहा कि हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालनी चाहिए.
मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बोलते हुए महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ब्लू धर्म बड़ा फेमस हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां बरसात नहीं होती वहां की फैसले खराब हो जाती हैं और जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ले खराब हो जाती हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि टीवी सीरियलों के कारण बिगड़ैल औलाद पैदा हो रही हैं. इसी कारण यह कांड बढ़ रहे हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर बच्चों को सफलता हासिल करनी है तो नशा नींद और नारी से दूर रहना होगा.
लोगों से बाबा बागेश्वर की अपील
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी को न्याय के लिए सरकार पर निर्भर रहना है. हम सरकार पर निर्भर नहीं है, हम हमको भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र चाहिए. मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए. शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे बहुत प्रसिद्ध है. कथा वाचकों के लिए और व्यास महिमा परंपरा का प्रभाव शुक्रताल से हुआ है. आने वाले भविष्य में हम भी वहां कथा सुनने वाले हैं. हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते हमारी खुद की बजरंगबली की पार्टी है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है. बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए.
किसी संकल्प से निकाल यात्रा?
हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे कि हनुमान जी की जो जन्मोत्सव यात्रा है. उसमें लक्ष्मीनगर के संकल्प को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम बदले. इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए. ठीक है कानून व्यवस्था सब ऊपर नीचे चलता रहता है. अब हम यहां यूपी में तो रहते नहीं हैं. हमारे लिए तो बहुत अच्छा रहा कथा की दृष्टि से भी अच्छा रहा, सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत अच्छी रही और भी ज्यादा होनी चाहिए.
सौरभ हत्याकांड पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ब्लू ड्रम बड़ा फेमस हुआ है. देखो जहां बरसात नहीं होती वहां की फसले खराब हो जाती हैं, और जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ले खराब हो जाती हैं. वर्तमान में बिगड़ते हुए संस्कार, रामचरित्र मानस से दूरी पाश्चात्य संस्कृति की टीवी सीरियलों के कारण हैं. यही वजह है कि आज बिगडेल औलाद पैदा हो रही हैं. इसी कारण इस तरह के कांड बढ़ रहे हैं. कांड बढ़ने का कारण घटते संस्कार हैं. युवाओं को यही कहना है कि बच्चों अगर सफलता पानी है तो नशा, नींद और नारी इनसे दूर रहना है.