मुजफ्फरनगर। चीनी मिलों में जल्द शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र को देखते हुए परिवहन विभाग ने सुरक्षा को लेकर कड़ी सतर्कता बरतने का फैसला किया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी चीनी मिल में ट्राले में गन्ना ढुलाई की अनुमति नहीं होगी। गन्ना केवल व्यावसायिक वाहनों में ही ले जाया जाएगा, और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले वर्षों में गन्ना लदे ट्रालों के कारण कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। इस साल पेराई सत्र शुरू होने से पहले, परिवहन विभाग ने चीनी मिलों के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए हैं। इसके अलावा, जिलाधिकारी और विभाग स्तर से सभी संचालकों को ट्राले में गन्ना ढुलाई न करने के पत्र भी भेजे जा चुके हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने बताया कि ट्रालों में गन्ना ढुलाई की स्थिति पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, चीनी मिल अधिकारियों को वाहन फिटनेस और ओवरलोडिंग से जुड़े नियमों के बारे में भी जानकारी दे दी गई है। उनका कहना है कि फिटनेस सही न होने वाले या ओवरलोडेड वाहनों से गन्ना ढुलाई करना सुरक्षा के लिए खतरा है और हादसों की आशंका बढ़ा सकता है।