मुजफ्फरनगर। रविवार शाम शहर की व्यस्त भगत सिंह रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक विशाल नीम का पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से बिजली का बड़ा पोल और तार भी टूटकर नीचे गिर गए। संयोग अच्छा रहा कि इस दौरान कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटना के वक्त सड़क पर भारी भीड़ थी और लोग खरीदारी में व्यस्त थे। पेड़ गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। नीम का गिरा हुआ तना एक ई-रिक्शा पर भी जा गिरा, लेकिन चालक समय रहते उतर गया, जिससे जान बच गई।
पेड़ और बिजली पोल गिरने से भगत सिंह रोड पर लंबा जाम लग गया। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और आसपास के कई इलाकों में अंधेरा छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और पावर कॉरपोरेशन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई।
पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि गिरे हुए पोल और तारों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है। मरम्मत पूरी होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।