मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने गुरुवार को शुकतीर्थ पहुंचकर यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। उन्होंने कहा कि भागवत की यह पावन भूमि सदियों से तप, ज्ञान और जीवन मार्गदर्शन का केंद्र रही है, जो मानव जीवन को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संदेश देती है।

आश्रम पहुंचने पर कुलपति ने सबसे पहले अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा की और शुकदेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने वीतराग स्वामी कल्याणदेव संग्रहालय का अवलोकन किया और ‘शिक्षा ऋषि’ के नाम से विख्यात संत कल्याणदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलपति ने कहा कि शुकतीर्थ न केवल शांति और ऊर्जा का केंद्र है, बल्कि अपने आध्यात्मिक महत्व के कारण विश्व स्तर पर भी पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि संत कल्याणदेव ने अनेक तीर्थों को जनसुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह स्थान आज भी साधकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस दौरान पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कुलपति को शॉल, प्रसाद और साहित्य भेंट कर आशीर्वाद दिया।
उधर, मुजफ्फरनगर के सीडीओ कमल किशोर कण्डारकर के पिता ने भी शुकतीर्थ पहुंचकर दर्शन किए और स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में ट्रस्टी ओमदत्त देव, आचार्य जी.सी. उप्रेती, आचार्य युवराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।