मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान बाइक चोरी हो जाने की घटना को लेकर पीड़ित परिवार बीते दस दिनों से पुलिस की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही शिकायत की औपचारिक तहरीर ली गई है। सोमवार को पीड़ित युवक की मां एक बार फिर कोतवाली पहुंची और अधिकारियों से शिकायत की।

गाजियाबाद के इंद्रापुरम निवासी रीता देवी पत्नी प्रेमपाल ने बताया कि उनका बेटा दीपक अपने साथी अजीत के साथ 18 जुलाई को हरिद्वार से जल भरकर बाइक के जरिए लौट रहा था। इसी दौरान हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब वे इलाज के बाद बाहर आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।

परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक बाइक ले जाते हुए नजर आया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने पहले कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद तहरीर देने को कहा और अब बीते कई दिनों से पीड़ित परिवार लगातार थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन तहरीर तक दर्ज नहीं की जा रही।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा विवाद में उलझकर जिम्मेदारी से बच रही है। इस बीच कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर प्राप्त की जा चुकी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।