मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साकेत कॉलोनी में बाइकर्स गैंग की लापरवाही और दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। वायरल हुए फुटेज में करीब 15 से ज्यादा मोटरसाइकिलों पर 30 से अधिक युवक तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। अधिकांश युवक हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए दिखाई देते हैं, जिससे लोगों में भय और गुस्सा दोनों ही बढ़ गया।

वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें नकाबपोश बाइक सवार कॉलोनी की भीड़भाड़ वाली सड़क पर स्टंट करते और तेज रफ्तार से गुजरते दिखाई देते हैं। तेज गति और हथियारनुमा डंडों के कारण कॉलोनीवासियों ने आशंका जताई कि यह हरकत किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। कई लोग इस दौरान घरों से बाहर निकलने तक से डरते रहे।

पुलिस ने वायरल क्लिप का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद एक बाइक को सीज किया गया है और बाकी वाहनों तथा युवकों की पहचान की जा रही है। सोमवार शाम कॉलोनी में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही जिन बाइक मालिकों की पहचान होगी, उन्हें थाने बुलाया जाएगा और सभी संबंधित मोटरसाइकिलों को जब्त किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि कॉलोनी की शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।