मुजफ्फरनगर। शिवचौक पर पुलिसकर्मियों पर स्कॉर्पियो चढ़ाने के प्रयास के आरोपियों से भाकियू नेताओं ने जेल में मुलाकात की। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में आए पदाधिकारियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया।
पाँच दिन पहले शिवचौक पर चेकिंग के दौरान एक काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई थी। इसी दौरान कार सवार युवकों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार को रोक लिया। इस मामले में पुलिस ने बिजनौर के चार युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी और बिजनौर जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता जेल पहुंचे और चारों युवकों से मुलाकात की। भाकियू नेताओं का कहना है कि पुलिस ने आरोपित युवकों को जरूरत से ज्यादा पीटा और कार्रवाई के स्तर पर संतुलन बनाए रखना चाहिए था।