मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि 2014 से पहले बूथ कैप्चरिंग और मतदान के दौरान हिंसा आम बात थी, जिससे गरीब और आम लोग अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में योगी सरकार के आने के बाद प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बंद हो गई हैं। विपक्ष द्वारा वोट चोरी और बूथ कैप्चरिंग के आरोप केवल समाज में भ्रम फैलाने के लिए लगाए जा रहे हैं।

भूपेन्द्र चौधरी यह बातें बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद जिला अस्पताल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी समुदायों और बिरादरियों को साथ लेकर सरकार कार्य कर रही है। "आबादी के असंतुलन को चुनौती के रूप में देख रहे हैं, लेकिन हमारी लड़ाई विचारधारा की है।"

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रदेश का माहौल पूरी तरह बदल गया है। कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और किसी भी प्रकार के दंगे या विवाद को रोकने में सरकार सफल रही है। उन्होंने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति करते थे और समाज में तुष्टिकरण को बढ़ावा देते थे। वहीं भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दे रही है।

सेवा और स्वदेशी को बढ़ावा

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा और श्रमदान के माध्यम से देश को स्वच्छ बनाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को खादी ग्रामोद्योग केंद्र पर खादी कपड़ों की खरीद और प्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर मैराथन दौड़ और पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सेवा, रचनात्मकता और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि लोगों में जागरूकता और आत्मनिर्भरता दोनों बढ़ें।