मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को बीएसए संदीप कुमार ने सदर और मोरना ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बरूकी और रहकड़ा में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई, जबकि बरूकी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक अतुल कुमार अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए के अनुसार, अतुल कुमार बीएलओ की ड्यूटी के लिए गए थे, लेकिन जांच के दौरान वह रसूलपुर में भी नहीं मिले। निरीक्षण के समय बरूकी प्राथमिक विद्यालय में 83 नामांकित बच्चों में केवल 28 ही उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरूकी में कक्षा छह और आठ के 29 बच्चों में सिर्फ आठ ही उपस्थित पाए गए।
बीएसए ने कहा कि सहायक अध्यापक की यह लापरवाही गंभीर है और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रधानाध्यापक और अन्य पांच शिक्षक निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
मोरना ब्लॉक के अन्य स्कूलों की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं रही। प्राथमिक विद्यालय बाकरनगर में 102 बच्चों में केवल 37 ही पढ़ाई के लिए पहुंचे। हालांकि कई स्कूलों में उपस्थिति संतोषजनक पाई गई और अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में थे। बीएसए ने इस दौरान बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षक व्यवहार पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।