मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के दुर्गनपुर खेड़ा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब जेके एकेडमी के कक्षा 12 के छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में गहरा सदमा फैल गया।

परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आक्रोशित लोग स्कूल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और उचित कार्रवाई की मांग की।

धरने में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह भी शामिल हुए और अभिभावकों से बातचीत की। हालांकि, स्कूल प्रशासन के किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं होने से नाराजगी और बढ़ गई।

सूचना मिलने पर एबीएसए किरण यादव और तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव भी现场 पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है। छात्र की मौत से इलाके में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है।