बुढ़ाना के डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्र उज्ज्वल राणा की मौत ने तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। सोमवार को कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया।

छात्रों का आरोप है कि उज्ज्वल राणा पर कॉलेज प्रशासन की ओर से फीस जमा कराने को लेकर लगातार दबाव और मानसिक प्रताड़ना डाली जा रही थी, जिससे उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बुढ़ाना में किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के रवैये ने उज्ज्वल को मानसिक रूप से तोड़ दिया। वे इस मामले को नजरअंदाज नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छात्रों ने मामले की निष्पक्ष जांच, संबंधित व्यक्तियों पर FIR और कॉलेज प्रशासनिक ऑडिट की भी मांग की है। फिलहाल, कॉलेज परिसर में भारी पुलिस तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है।