मुज़फ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र में कार्तिक गंगा स्नान मेले के लिए जा रहे युवकों ने रास्ते में भैंसा-बुग्गी की दौड़ लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि युवकों ने भैंसों को शराब पिलाकर दौड़ाया और जोरदार आर (कोड़ा) मारी, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 27 के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो बुग्गियां भी जब्त की गई हैं।

घटना का विवरण:
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार, गुरुवार सुबह ककरौली पुलिस को सूचना मिली कि जड़वड़ मार्ग पर कुछ युवक हार-जीत की शर्त लगाकर भैंसा-बुग्गी दौड़ा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मनीष (जड़वड़), नीरज (मोरना) और राजा (नेहड़ी, मेरठ) को हिरासत में ले लिया। दो बुग्गियां और एक पेहनी भी बरामद की गई। वहीं अन्य 24 युवक मौके से भाग निकले।

पुलिस कार्रवाई:
एसएसपी ने बताया कि युवकों ने भैंसों को शराब पिलाकर अवैध रेस आयोजित की थी। इस तरह की गतिविधियों से पूर्व में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। मामले में 27 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

आरोपियों के नाम:
गिरफ्तार आरोपियों के अलावा पुलिस ने जड़वड़ निवासी सदन, गोल्डी, शिवम, रविंद्र, राहुल, रविंद्र कुमार, गौरव, मनीष, सौरभ, सागर, मोहित, नेहड़ी निवासी अखिलेश उर्फ छोटू, भेड़ाहेड़ी निवासी गौरव, नैडू (मेरठ) निवासी अमरदीप और 8-10 अज्ञात युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।