मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर स्थित जैन मंदिर के पास आयोजित हिंदू चिंतन बैठक में योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए सनातन धर्म और समाज की सुरक्षा के लिए संगठित होने की आवश्यकता पर बल दिया।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण के प्रयास किए जा रहे हैं, जो न केवल समाज को विभाजित करते हैं बल्कि सनातन संस्कृति के अस्तित्व के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस चुनौती को गंभीरता से लें और अपने धर्म की बहन-बेटियों को जागरूक कर उन्हें सुरक्षित भविष्य दें।
बैठक की अध्यक्षता विकास कश्यप ने की, जबकि संचालन का दायित्व प्रांजल उर्फ बजरंगी ने निभाया। कार्यक्रम में कुलभूषण चौधरी, ओमपाल सिंह, विकास कुमार, मोहित कुमार, आयुष यादव, विशाल कश्यप, संचित, मनीष, भानु, लविश, रितिक सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।