मेरठ-करनाल हाईवे पर थाना फुगाना के पास बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। नेपाल के नागरिकों से भरी एक कार सड़क पर आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में कार चालक गोपाल, जो हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोकूनाला के निवासी थे, मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 वर्षीय बच्चा अनमोल जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ गया। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं।
घटना का विवरण
नेपाल के विभिन्न स्थानों के निवासी चंडीगढ़ और हिमाचल में काम करते हैं। बुधवार शाम लगभग सात बजे ये लोग नेपाल की सीमा से किराए की कार में चंडीगढ़ की ओर रवाना हुए थे। कार में सवार लोग थे: विजय उर्फ राजीव खड़का (हेसापुर, तुलसीपुर, डांग, नेपाल), बरमाना (बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश), चंदना और उनका पुत्र अनमोल, रेशम (गोमती बाग, रोलपा, नेपाल), पुनाराम (डांग, नेपाल), संतराम व प्रवीण चौधरी (देवखेड़ी, गढ़वा, नेपाल), नेत्रमोनी व पत्नी अमृता (सीतापुर, डांग, नेपाल) और पुष्पा (तुलसीपुर, सल्यान, नेपाल)।
कार चालक गोपाल सभी लोगों को मेरठ से करनाल हाईवे मार्ग से चंडीगढ़ तक ले जा रहे थे। बुधवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे थाना फुगाना के पास कार एक डंपर से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पहुंचकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
एयर बैग ने बचाई अन्य यात्रियों की जान
पुलिस के अनुसार कार का एयर बैग खुल गया, जिससे अन्य यात्रियों की जान बच गई। अगर एयर बैग न खुलता, तो हादसा और भी भयानक हो सकता था। इस हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
नींद की झपकी से हुई दुर्घटना
पुलिस का कहना है कि गोपाल लगातार लंबी दूरी तक कार चला रहे थे। थकान और संभवतः नींद की झपकी के कारण ही यह हादसा हुआ। फुगाना थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। मृतक बच्चे की मां चंदना भी गंभीर रूप से घायल हैं।