मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में युवती ने आरोपी सिपाही के अलावा उसके भाई और पिता पर भी मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

जानसठ थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव जरोली की शालू शर्मा ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले उसकी फेसबुक के जरिए सिपाही विनोद कुमार से पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। युवती का आरोप है कि इसी दौरान उसे फिरोजाबाद के टूंडला स्थित गैलेक्सी होटल में ले जाकर आरोपी ने दुराचार किया।

इसके बाद आरोपी ने 25 सितंबर को जानसठ थाने में अपने कमरे में दो दिन तक युवती को रखा और शादी का नाटक करते हुए शारीरिक शोषण किया। इसके बाद आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती ने इस संबंध में जानसठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

बाद में युवती ने टूंडला थाना में आरोपी सिपाही के खिलाफ दुराचार और उसके भाई यतेंद्र तथा पिता राम सेवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया। इसके साथ ही उसने जानसठ कोतवाली और एसएसपी मुजफ्फरनगर को विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र भी भेजा। मामले में जानसठ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है और जांच जारी है।