मुजफ्फरनगर। दिवाली की रात रामलीला टीला क्षेत्र में हुए युवक की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने रामलीला टीला चौकी प्रभारी दीपक मावी को निलंबित कर दिया, जबकि शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया को हटाकर गैर जनपद के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिवाली की रात रामलीला टीला मोहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें युवक पिंटू की पिटाई की गई थी। बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कुछ समय बाद घायल पिंटू की मौत हो गई।

एसएसपी ने बताया कि जांच में चौकी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी की ओर से गंभीर लापरवाही पाई गई। इस आधार पर चौकी प्रभारी दीपक मावी को निलंबित किया गया है, जबकि कोतवाली प्रभारी को जिले से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।