पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। नगर पंचायत परिषद के चेयरमैन जहीर फारूकी ने रविवार को चंदौसी पहुंचकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी से भेंट की और पुरकाजी में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद से अब तक यानी 78 वर्षों में पुरकाजी में एक भी सरकारी इंटर कॉलेज नहीं खुला, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हैं।
चेयरमैन फारूकी ने बताया कि उन्होंने कॉलेज निर्माण के लिए आठ बीघा भूमि अपने निजी स्वामित्व से दान कर दी है, जिसके कागजात डीएम उमेश मिश्रा को सौंपे जा चुके हैं। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फारूकी ने कहा कि पुरकाजी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी 40 हजार से अधिक है, और वर्तमान में केवल एक राजकीय इंटर कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है, जिसमें छात्रों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि शिक्षा के प्रसार और जनहित में पुरकाजी में जल्द से जल्द नया इंटर कॉलेज स्वीकृत किया जाए।
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चेयरमैन द्वारा निजी भूमि कॉलेज निर्माण के लिए दान करने की सराहना की और आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चेयरमैन फारूकी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव सिंह और बिजनौर सांसद चंदन चौहान को भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपा था।