मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को शहर के दो वार्डों में लगभग 57 लाख रुपये की लागत से बनी पाँच नई सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में स्वच्छता, आधारभूत ढांचे और नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

वार्ड संख्या 43 के अंतर्गत अम्बा विहार मोहल्ले में सभासद रजिया शाहिद आलम के साथ चेयरपर्सन ने मुख्य मार्ग के नव-निर्माण को जनता को समर्पित किया। यह मार्ग लगभग 350 मीटर लंबा है, जिसे नाज प्रोविजन स्टोर से सतीश गोयल टिहरी वालों के आवास तक और मुस्तफा मस्जिद वाली गली से भोला जनरल स्टोर तक दो भागों में सीसी सड़क के रूप में तैयार किया गया है। इस पर करीब 28 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।

इसी तरह, वार्ड 18 में सभासद ममता बालियान के साथ मिलकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने राज्य वित्त आयोग की निधि से लगभग 29 लाख रुपये की लागत से बनी तीन अन्य सीसी सड़कों का लोकार्पण किया।

लोकार्पण के दौरान भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, सभासद पति शाहिद आलम, सभासद ममता बालियान, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सलीम, शौकत अंसारी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, आशुतोष गुप्ता, जेई कपिल कुमार और लिपिक गोपाल त्यागी समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।