मुजफ्फरनगर। नगर पालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को नई पॉकलेन–जेसीबी मशीन का शुभारंभ किया और इसे औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त बजट के तहत करीब 83 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई यह मशीन अब शहर की सफाई व्यवस्था को गति देने में उपयोग होगी।
चेयरपर्सन सुबह कमला नेहरू वाटिका पहुंचीं, जहां उन्होंने पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों, सफाई व्यवस्था और बागवानी गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता व्यवस्था को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई और संबंधित कर्मचारियों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नई पॉकलेन मशीन को किदवईनगर स्थित डंपिंग ग्राउंड पर जमा लीगेसी वेस्ट के निस्तारण में तुरंत लगाया जाए, ताकि पुराने कचरे की प्रोसेसिंग तेजी से हो सके और शहर को कचरा मुक्त बनाने के अभियान में मजबूती आए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में निर्माणाधीन आठ सीटों वाले आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का जायजा भी लिया। वाटिका में करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पाथवे, छोटी नहर, आकर्षक बागवानी, बैठने की व्यवस्था और पार्क सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्य सीएंडडीएस संस्था द्वारा कराए जा रहे हैं।
इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सीएसएफआई योगेश गोलियान, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, वैशाली सोती, वाटिका सुपरवाइज़र दुष्यंत कुमार, एसबीएम लिपिक रुचि शर्मा, मोहम्मद सलीम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।