मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शनिवार को नई मंडी स्थित बिंदल बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए इसे व्यापारियों के हित में बड़ी जीत करार दिया।
उन्होंने कहा कि नए बदलावों से कारोबार करना आसान होगा और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि सरकार द्वारा कर ढांचे में किए गए सरलीकरण से व्यापारियों को कर दरों में राहत मिली है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है। उनके अनुसार, जीएसटी सुधार केवल कर व्यवस्था का सरलीकरण नहीं है, बल्कि यह व्यापारियों को नई ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को गति देने वाला कदम है।
मुलाकात के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों शलभ गुप्ता, विजय बाटा और अमित जैन ने बिंदल चौराहे के सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी। इस पर मीनाक्षी स्वरूप ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। संवाद में दिनेश पुंडीर, सुनील तायल, घनश्याम, जितेंद्र कुमार, पुरोहित उटवाल, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विपिन, पारस, जनार्दन विश्वकर्मा, गिरीश पाहुजा, तरुण मित्तल, बिट्टू गुप्ता और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।