मुजफ्फरनगर। छपार के हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर रविवार को कई घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इस वजह से टोल कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच कई बार विवाद और झड़पें भी हुईं। वाहन चालकों ने टोल कर्मियों पर टोल वसूलने में विलंब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
गर्मी की छुट्टियों के दौरान दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों से हजारों लोग पहाड़ी क्षेत्रों हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों की ओर यात्रा करते हैं। रविवार को अधिकांश वाहन एक साथ लौटते हैं, जिससे छपार टोल प्लाजा पर भारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
टोल पर कर्मचारियों की कमी, सिस्टम की खराबी और अव्यवस्थाओं के कारण जाम कई घंटे तक बना रहा। इस जाम में न केवल सैकड़ों गाड़ियां बल्कि कुछ एंबुलेंस भी फंस गईं, जिससे गंभीर बीमारियों के मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम के दौरान टोल कर्मियों के कार्य में देरी को लेकर वाहन चालकों ने कई बार विरोध जताया। घटना के दौरान पुलिस को वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा।
टोल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान रविवार को ऐसे जाम की समस्या आम हो जाती है और इस दिन भारी वाहन आवागमन के कारण यातायात बाधित होता है।